आशुतोष तिवारी : समाज में अच्छा कार्य करने वालों का सदैव सम्मान होता है। कोई भी व्यक्ति समाज से सेवानिवृत्त नहीं होता है। वह पद से सेवानिवृत्त होता है । और सेवानिवृत्त होने के बाद भी वह अपने ज्ञान रूपी जल से समाज को सिंचित करने का कार्य करता है। उक्त बातें विकासखंड शिवगढ़ क्षेत्र के पशु चिकित्सालय जामताली में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के विदाई समारोह में मुख्य अतिथि पद से पशु चिकित्साधिकारी जामताली डॉक्टर द्रवेश कुमार सिंह ने कही ।
डॉ सिंह ने आगे कहा कि समाज मेंअच्छा कार्य करने वालों का सदैव सम्मान होना चाहिए । और इससे समाज को नई दिशा मिलती है । उन्होंने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सजीद ने अपने ड्यूटी काल में अच्छा सराहनीय कार्य किया जो की बधाई के पात्र है।और डॉ सिंह द्वारा इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्मचारी का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान पाकर सजीद भाउक हो उठा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश चंद्र प्रकाश,फार्मासिस्ट विपिन प्रताप सिंह,पशुधन प्रसार अधिकारी इंद्रमणि विमल, फार्मासिस्ट राजपति,राकेश, अनीश,इरशाद, मोनू ,नरसिंह ,दीपक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।