संवाददाता-राजेंद्र कुमार : हाजीपुर वैशाली।हाजीपुर-ईट चिमनी की आड़ मे अवैध शराब की तस्करी करने वाले धंधेवाज को मंगलवार की देर रात्रि महुँआ थाने के अवर निरक्षक हरेराम सिह ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर पर दबिश डालकर गिरफ्तार कर लिया।
वही दूसरी ओर एक अन्य पुलिस अवर निरक्षक चंद्रिका सिह.ने भी अवैध शराब के एक कारोबारी को गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी देते हूए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने बताया कि ताजपुर बुर्जुग पंचायत के करिहो गाऔव निवासी पारसनाथ कुँवर के पुत्र श्री राम सिह ईट चिमनी के आड़ मे अवैध शराब की तस्करी करता था।
जिसे गुप्त सूचना के आधार पर महुँआ थाने के एस आई हरेराम सिह ने मंगलवार की देर रात्रि उसके घर पर दविश डालकर गिरफ्तार कर लिया।वही शराब का अवैध धंधा करने वाले कुशहर खास निवासी देवी राय के पुत्र ब्रहम राय को एस आई चंद्रिका सिह ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।उक्त दोनो अभियुक्त को आज पुलिस अभिरक्षा मे हाजीपुर जेल भेज दिया गया है।