संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली।हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एन एच22के हरशेर गांव के निकट बुद्धवार को बोलोरो से धक्का लग जाने के कारण एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
मृतक के परिजन और ग्रामीण ने थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर दिया।हालांकि घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार पुलिस बलो के साथ घटनास्थल पर पहुंच लोगो को समझा बुझा कर मामले को शांत करते हूए सड़क जाम को खाली कराया।वही शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा।
दुघर्टना के संबंध मे बताया गया कि गोरौल थाना क्षेत्र के हरशेर गांव निवासी 65 वर्षीय सरयुग गोसाईं अपने घर के सामने सड़क पार कर रहे थे कि मुजफ्फरपुर की तरफ से तेज गति से आ रही एक बोलोरो गाड़ी ने धक्का मार दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।गाड़ी के चालक गाड़ी लेकर भागने मे सफल रहा।मृतक के परिजनो को पारिवारिक लाभ के तहत20हजार एवं मुखिया जानकी देवी ने दाह संस्कार के लिए परिजनो को 3हजार रूपये दी।