यूपी बोर्ड इण्टर एंव हाई स्कूल की परीक्षा कड़ी सेक्ट्रेट मजिस्ट्रेट एंव सीसी कैमरों की नजर में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू
संवाददाता रनवीर सिंह : आज मगंल वार को यूपी बोर्ड इण्टर एंव हाई स्कूल की परीक्षा कड़ी सेक्टर मजिस्ट्रेट एंव सीसी कैमरों की नजर में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई सुबह की प्रथम पाली में हाई स्कूल का हिंदी का पेपर होने से प्रशासन की शक्ति के चलते छात्र छात्राओं ने शांति पूर्वक परीक्षा दी। सुबह की पहली पारी में तीन फुट के छात्र ने
हाईस्कूल की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी को देख कर हुए हैरान। मौके पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट ने छात्र आरिफ पुत्र मुस्ताफ खान निवासी जरार ने की जान कारी करते हुए छात्र आरिफ ने बताया में पढ़कर हीरो बनूँगा ।उम्र 18 वर्ष लम्बाई तीन फुट बना छात्रों के बीच कौतूहल का विषय बना रहा। उधर जीडी एम केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकलती छात्राओं ने पर बताया पेपर बहुत सरल और अच्छा रहा । परीक्षा
कब से सभी परीक्षार्थी खुशी से निलते बाहर दिखे।
बटेश्वर क्षेत्र के दामोदर इण्टर कॉलेज होली पुरा में शाम की द्वितीय पाली सेकंड पाली में इण्टर के हिन्दी के पेपर देकर बहार निकलती इण्टर की छात्राएं पूछ ने पर बताया कि पेपर बहुत अच्छा हुआ है । हमको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई।