चौधरी सुघर सिंह कॉलेज के D.El.Ed प्रशिक्षुओ ने चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षाफल में भी किया शानदार प्रदर्शन
संवाददाता रिषीपाल सिंह: इटावा चौधरी सुघर सिंह कॉलेज के D.El.Ed 2017-19 चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं ने एक बार फिर अपनी मेहनत के बल पर शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता के उच्च शिखर को प्राप्त किया कॉलेज का रिजल्ट 100% रहा l
D.El.Ed के प्रशिक्षु अभिषेक ने 93 परसेंट अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है
इस अवसर पर चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल ग्रुप के सचिव व जसवंतनगर ब्लाक प्रमुख श्री अनुज मोंटी यादव ने बच्चों को बधाइयां दी और साथ ही उन्हें आगामी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में जागरूक रहने के लिये कहा जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर श्री
संदीप पांडे व मैनेजिंग कमेटी से श्री अशांक यादव ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनका माल्यार्पण किया व मिठाई खिलाई साथ ही कॉलेज के प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार व विभागाध्यक्ष श्री नितिन आनंद व प्रवक्ता रिषीपाल सिंह ने भी बधाई दी और उनके कुशल मार्गदर्शन की सराहना की इस अवसर पर डीएलएड के अध्यापक श्री राघवेंद्र चौधरी , इंदू सिंह , सुरेंद्र कुमार, बृजेश पोरवाल, दीप्ति मिश्रा , स्तुति तिवारी, रक्षा आदि ने प्रशिक्षुओं को आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया