गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ : पटटी सर्राफा व्यवसाई दो सगे भाई दुकान बंद करके बाइक से जा रहे थे घर पहुंचने के पहले ही घात लगाए पल्सर सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई से ज्वेलरी और पैसे से भरा छीना बैग ,दोनों भाइयों को मारी गोली ,एक की मौके पर ही हुई मौत।
दूसरा घायल लगभग पचास लाख रुपए की ज्वेलरी और नकदी की हुई लूट प्रतापगढ़ में बढ़ा अपराध का पारा , प्रतापगढ़ बना अपराधगढ़, अभी 3 दिन पहले ही शहर में सर्राफा व्यवसाई के यहां लगभग 90 लाख की दिनदहाड़े हुई थी लूट ,पुलिस अब तक नहीं कर पाई है खुलासा बदमाशों ने ताबड़तोड़ दूसरी बड़ी घटना को दे दिया अंजाम सूचना के बाद भी मौके पर देर से पहुंचे पट्टी कोतवाल नरेंद्र सिंह , पुलिस की लापरवाही आई सामने घायल को काफी देर बाद एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल पट्टी सीएचसी से प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय में किया गयारिफर ।
पुलिस को लगातार बदमाश दे रहे हैं चुनौती पट्टी कोतवाली क्षेत्र में साज ज्वेलर्स के मालिक को बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर उतारा मौत के घाट ,पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर के रहने वाले हैं सर्राफा व्यवसाई।