बाह को जिला बनाने के लिऐ हस्ताक्षर अभियान रविवार को जरार सब्जी मंडी पर हस्ताक्षर अभियान
संवाददाता रनवीर सिंह : बाह को जिला बनाने के लिऐ हस्ताक्षर अभियान रविवार को जरार सब्जी मंडी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तीर्थ स्थल बटेश्वर से शुरू हुआ जिला बनाओ अभियान गांव गांव जाकर भारतीय टीम इस एक लाख लोगों का समर्थन जुटाने के लिए जरार के सब्जी मंडी , जूनियर स्कूल मुख्य चौराहा तक चला गांव के लोगों ने जिला बनाओ हस्ताक्षर अभियान। अभियान में भाग लेकर लोगों ने
ढ़ चढ़ कर लिया टीम भरतीय के घनश्याम भारतीय ने बताया कि बाह को जिला बनाने की प्रशाशन से मांग पक्ष में विशाल हस्ताक्षरअभियान शुरू किया गया है। जन जागरण के पश्चात एक विशाल आंदोलन चलाया जाएगा और जब तक बाह को जिला घोषित बनाये जाने तक संघर्ष चलता रहेगा। भाग लेने वाले सदस्य
बब्लू यादव,राहुल विष्ट पूरन राजपूत।रविंद्र बघेल धुर्व कुमार ,आशीष भारतीय नरेंद्र पाल आदि ने भाग लिया। जरार की एथलीट खिलाड़ी कुंमारी अम्बिका वर्मा ने जिला बनाओ हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर बताया बाह को जिला बन जाने से बाह के खिलाड़ियों को के अंदर छुपी हुई प्रति भागियों की प्रतिभा निकल कर आएगी।।