बेरोजगारों को नौकरी के बदले लाठी से मार रही डबल इंजन की सरकार:राम

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्बारा ऋण योजना मे अब तक कितने बेरोजगार को राशि दिया गया है।सरकार इसकी जानकारी दे।उक्त बाते पूर्व मंत्री शिव चंद्र राम ने मिडिया से रूबरू के दौरान अपने आवास महुआ मे कही।इन्होंने कहा है कि बिहार मे बहुत सारे बेरोजगार युवकों ने रोजगार के लिए आवेदन दिया मगर उन लोगों को ऋण नही दिया।जिससे युवाओं के बीच रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है।यह सुशासन की सरकार कहती है कि अल्पसंख्यक को ठगा जा रहा है।अल्पसंख्यक समाज के पढे लिखे लोग रोजगार के लिए भटक रहे है।दिल्ली, मुबंई कलकत्ता मद्रास समेत देश के विभिन्न जगहो पर रोजगार तलाश रहे है।सरकार एक तरफ रोजगार की बात करती है दूसरी तरफ बेरोजगार युवाओं पर रोजगार मांगने पर जमकर लाठीचार्ज किया जाता है।सरकार ने जब रोजगार नही दिया।यह सरकार नौजवानों बेरोजगार युवक युवती को रोजगार मांगने पर लाठीचार्ज करती है और रोजगार नही देती है।एसटीईटी के अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज की।शिव चंद्र राम ने घोर निंदा करते हूए कि आपने वादा किया है नौकरी देने का तो नौकरी दे वरना गद्दी छोड़ दीजीए।
फोटो संलग्न