Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :निर्वाचन व्यय संबंधी भ्रष्ट आचरण की शिकायतों के लिए शिकायत नियत्रंण कक्ष एवं कॉलसेन्टर का किया गया गठन

रिपोर्ट विजय कुमार

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान निर्वाचन व्यय संबंधी भ्रष्ट आचरण की शिकायतों के लिए शिकायत नियत्रंण कक्ष एवं कॉलसेन्टर का गठन किया गया है।

Prayagraj News :निर्वाचन व्यय संबंधी भ्रष्ट आचरण की शिकायतों के लिए शिकायत नियत्रंण कक्ष एवं कॉलसेन्टर का किया गया गठन शिकायत नियंत्रण कक्ष व कॉलसेन्टर को कोषागार कलेक्ट्रेट प्रयागराज के कार्यालय परिसर में सक्रिय कर दिया गया है, जिसमें स्थापित टोलफ्री दूरभाष संख्या-0532- 2990390, 0532-2990391 एवं 0532-2990392 पर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के विपरीत किसी भी दल/प्रत्याशी द्वारा किये जा रहे निर्वाचन व्यय की शिकायत की जा सकती है।Prayagraj News :निर्वाचन व्यय संबंधी भ्रष्ट आचरण की शिकायतों के लिए शिकायत नियत्रंण कक्ष एवं कॉलसेन्टर का किया गया गठन

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: