रिपोर्ट आशुतोष तिवारी
जहां धर्म की रक्षा होती है वहां सुख ,शांति, ज्ञानवान ,गुड़वान विद्वान होते है ।जो मनुष्य अपने धर्म की रक्षा एवं संस्कारों से विरक्त होता है तो उसका विकास मे अंधेरा छाया रहता ह।इस तरह से प्रत्येक मनुष्य को अपने धर्म मार्ग से विरक्त नही होना चाहिए। उक्त बातें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्म रक्षा परिषद संस्थान के प्रधान संरक्षक कपाली जी महाराज जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के उडैयाडीह बाजार में रविवार को कहीं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा विधायक लंभुआ सुल्तानपुर देवमणि दुबे , जनपद के भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, ज्योतिष आचार्य बालकृष्ण शुक्ला, दैवयज्ञ प्रयागराज , धर्म रक्षा परिषद मंडल प्रभारी प्रयागराज सुरेश चंद तिवारी, आचार्य अनुज शुक्ला, भू निधि विशेषज्ञ धर्म रक्षा परिषद जिला संयोजक आदि कर्मचारियों ने धर्म के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन श्याम चंद्र श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर विनोद तिवारी ,रवींद्र मिश्र, विजय पाठक, राजू रावत, अखिलेश रावत, मोनू, धर्मेंद्र मिश्र, नन्हे जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।