प्रतापगढ़ गायत्री गंगा परिवार राजगढ गायत्री गंगा परिवार राष्ट्रहित में समर्पित
संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : जनपद प्रतापगढ़ के शुभचिन्तक देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ आपको यह विश्वास दिलाता है कि प्रतापगढ़ के बारे में आप निश्चिंत रहें राष्ट्रीय राहत कोष में जो भी हो सकेगा गायत्री गंगा परिवार समर्पित है इस परिवार की हेल्पलाइन नंबर पर जो भी जरूरतमंदों की आवश्यकता के अनुसार फोन आ रहे है उसे गायत्री
गंगा परिवार अपने सहयोगी सुशील शर्मा अवनीश कुमार मिश्रा पत्रकार समाजसेवी के एवं परिवार के अन्य सहयोगियों द्वारा गरीब निसहाय विधवा परित्यकता महिलाओं तथा हर वर्ग परिवार के लोगों को यथासंभव मदद घर घर गांव शहर पहुंचाई जा रही है । यह सेवा जब तक कोविड-19 वैश्विक कोरोना जैसी महामारी लाक डाउन के अंतर्गत प्रतापगढ़ जिले में शहर पूरे पितई खालिस पुर वैशपुर मुसहर बस्ती मझिगवां खानीपुर कटाता पितई पुर अकोढिया नेवादा देल्हूपुर आदि गांवों में दिये ग्रे हेल्पलाइन नंबर पर गायत्री गंगा परिवार की तरफ से यह सेवा जारी रहेगी ।