Breaking Newsउतरप्रदेशतीर ए नज़रप्रतापगढ़
आज दिनांक 31/03/2020 को एडीजी जोन प्रयागराज प्रेमप्रकाश ने प्रतापगढ़ में किया लाकडाउन का औचक निरिक्षण
संवाददाता रवि राव : आज दिनांक 31/03/2020 को एडीजी जोन प्रयागराज प्रेमप्रकाश ने प्रतापगढ़ में लाकडाउन का औचक निरिक्षण किया और जिले के सभी थाना प्रभारियों को लकडाउन का पालन कराने के लिए निर्देश दिया तथा लोगों के साथ सम्मानपूर्वक पेश आने को कहा l सरकार के गाइडलाइन को पूरी तरह से लागू करने तथा लोगों का हर संभव मदद करने के लिए कहा l
एडीजी प्रयागराज ने प्रतापगढ़ के मकंदपुर चौकी, भगवाचुंगी चौकी, सिटी चौकी, कोतवाली सदर, जेठवारा थाना व नवाबगंज का जायजा लेते हुए शक्त निर्देश दिए l