संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 06 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मवाना के कुशल नेतृत्व व दिशा निर्देशन में थाना मवाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 27 जनवरी को कस्बा मवाना में गोल मार्केट में अराजकता व दहशत फैलाने वाले अभियुक्त रितिक पुत्र संतरपाल निवासी ग्राम भंडौरा थाना बहसूमा जिला मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा देशी 315 बोर व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। 27 जनवरी को कस्बा मवाना के गोल मार्केट में कुछ युवकों द्वारा एक दुकान में घुसकर मारपीट की गई तमंचे की बट मारकर दुकानदार को घायल कर तोडफ़ोड़ कर अराजकता का माहौल पैदा किया गया था। जिससे बाजार में दहशत व भय का माहौल उत्पन्न हो गया था। इस घटना के समबन्ध में उसी दिन 27 जनवरी को मुकदमा अपराध संख्या – 42/2021 धारा 323/324/504/506 भादवि बनाम 02 लडके नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक उपेन्द्र कुमार राणा द्वारा सम्पादित की जा रही थी । विवेचनाधिकारी उपेन्द्र कुमार राणा व उनकी टीम के प्रयासो से वीडियो फुटेज के माध्यम से तथा अन्य साक्ष्य संकलन के क्रम में अभियुक्तगण रितिक पुत्र संतरपाल व सागर पुत्र पदम सिंह निवासीगण ग्राम भंडौरा थाना बहसूमा जिला मेरठ के नाम प्रकाश में आए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तारी हेतु प्रभावी दबिशे दी गई। जिसके परिणाम स्वरुप अज्ञात अभियुक्तो के नाम का अनावरण व अभियुक्तगण की गिऱफ्तारी सम्भव हो सकी । पुलिस की इस कार्यवाही की जनता द्वारा खुले दिल से प्रशंसा की जा रही है तथा चौकी प्रभारी बस स्टैंड एसआई उपेन्द्र राणा व उनकी टीम इस कार्यवाही के लिए भूरि भूरि प्रशंसा के पात्र है ।
गिरफ्तार अभियुक्त -रितिक पुत्र संतरपाल निवासी ग्राम भंडौरा थाना बहसूमा जिला मेरठ।
वांछित अभियुक्त – सागर पुत्र पदम सिंह निवासी ग्राम भंडौरा थाना बहसूमा जिला मेरठ।
बरामदगी का विवरणः- 01 तमंचा देशी 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उपनिरीक्षक उपेन्द्र राणा थाना मवाना व घनश्याम शर्मा थाना मवाना व अनुज जावला थाना मवाना व अमित कुमार थाना मवाना शामिल थे।