संवाददाता सुशील चन्द्र
आगरा जनपद में लूट,चोरी, डकैती,सट्टा आदि अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पूर्वी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पिनाहट के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बसई अरेला को टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे इसी अनुपालन में गठित टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर व आरनोटा पर बैरियर डालकर चेकिंग की जा रही थी तभी मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली के डायरेक्टर वीरेन्द्र कुमार सिंह और उनकी टीम को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली की दो वाहनों में गरीब और असहाय परिवार की महिलाओं को कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध कार्य एवं उनकी मर्जी के बिना शादी कराने के लिए लेकर जाया जा रहा है।उनके द्वारा यह सूचना बसई अरेला पुलिस को दी गई तो पुलिस द्वारा वाहनों की सख्ती से चेकिंग प्रारंभ कर दी गई। चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूपी 64F 3984 बोलेरो और यूपी 64 Q 0927 बोलेरो को पुलिस टीम द्वारा रोक कर चेक किया गया तो उसमें तीन लड़कियां उर्मिला पुत्री पन्ना लाल निवासी खड़ा हर थाना गढवा जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश, संजीरन पुत्री रामस्वरूप निवासी धौ सरन थाना माची जनपद सोनभद्र, सुषमा उर्फ मधु पुत्री कृष्णा बैठन निवासी नगर अटारी जनपद गढ़वा झारखंड बरामद हो गई तथा मौके पर 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में रमेश पुत्र राम नारायन, राम बृक्ष पुत्र शिव जतन, नीलेश पुत्र तेज प्रताप,विजय पुत्र रामबली,ब्रजेश पुत्र सुरेश, अमित पुत्र गुलाब,प्रेमा देवी पत्नी लाल बहादुर, आशा पत्नी अमित धौंसरा, निवासी सोनभद्र उत्तर प्रदेश,प्रेम बाबू पुत्र सुरेश निवासी झारखंड, प्रदीप पुत्र अशोक शाह निवासी बिहार,मुन्नालाल पुत्र पातीराम निवासी पुरा कनैरा बाह जनपद आगरा गिरफ्तार किए गए। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से जब गहनता से पूछताछ की गई तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि रमेश, रामवृक्ष व उसकी पत्नी आशा व प्रेमवती आदि लोग सोनभद्र में आर्केस्ट्रा के प्रोग्राम में नौकरी का लालच देकर कमजोर व गरीब परिवार की लड़कियों को फंसा लेते थे और जनपद आगरा के थाना बासौनी के गांव पुराकनैरा निवासी मुन्नालाल पुत्र पातीराम के माध्यम से लड़कियों और महिलाओं को उनकी मर्जी के बिना रुपया लेकर गलीच धंधे में उतार देते थे। बरामद हुई लड़कियों के अतिरिक्त भी इनके द्वारा पूर्व में जनपद आगरा और फिरोजाबाद में कई महिलाओं लड़कियों को शादी के नाम पर बेचे जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।