संवादाता मनीष गुप्ता : अवगत कराना है कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार चलाए जा रहे। चेकिंग अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर एवम् श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक कैंट मेरठ के निर्देशन में थाना रेलवे रोड पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान थाना पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है। थाना पुलिस के अनुसार अच्छे समाज के लिए अपराधियों का पकड़ा जाना जरूरी है। थाना पुलिस द्वारा जनता की सुरक्षा हेतु जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे कि गायब अपराधी भी पकड़ में आ सके और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसी के चलते थानाध्यक्ष जी के नेतृत्व में एसआई श्री राहुल जी ने रेलवे रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसके तहत वाहन चालकों के पास वाहन के पेपरों का पूरा न होना। और बिना हेलमेट के वाहन चलाना। इसी क्रम के साथ थाना पुलिस ने सख्ती के साथ वहां चालकों के चालान भी काटे। और उनको तकलीफ नहीं हो। इसलिए हिदायत दी कि वहां चलाते समय नियमों का पालन करें।