संवादाता मनीष गुप्ता: अवगत कराना है कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार चलाए जा रहे। चेकिंग अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर एवम् श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक कैंट मेरठ के निर्देशन में थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त को एम एन एस ऑफिसर मेस के सामने पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा शातिर किस्म का अभियुक्त मन्नू पुत्र दीन मोहमद निवासी 84 गंज बाज़ार थाना सदर बाजार मेरठ को गिरफ्तार किया गया।
जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। जिसके संबंध में थाना सदर बाजार मेरठ पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई की जा रही है। थाना पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है। थाना पुलिस के अनुसार अच्छे समाज के लिए अपराधियों का पकड़ा जाना जरूरी है। थाना पुलिस द्वारा जनता की सुरक्षा हेतु जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे कि गायब अपराधी भी पकड़ में आ सके। और उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।