मेरठ शहर : दिनांक 11 नवंबर को थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर में अंकित शर्मा (कोचिंग संचालक) पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी जवाहर नगर को चार बदमाशों द्वारा सरेआम फायरिंग करते हुए घायल कर दिया गया था। इस घटना में भवर चौधरी पुत्र राजकुमार निवासी रोहटा रोड तेज विहार थाना कंकरखेड़ा मेरठ व उसके 3 साथी प्रकाश में आए थे। जो घटना के समय से ही फरार चल रहे थे।
दिनांक 23 दिसंबर को एसओजी टीम मेरठ एवम् थाना प्रभारी कंकरखेड़ा को सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त घटना का वांछित अभियुक्त भवर चौधरी अपने एक अन्य साथी के साथ एक कार से जवाहर नगर से शोभापुर की तरफ जाने वाला है। और उसके पास अवैध असलाह भी है। इस सूचना पर एसओजी टीम मेरठ एवम् थाना प्रभारी कंकरखेड़ा द्वारा अपनी टीम के साथ घेराबंदी की गई। तो समय करीब रात्रि 11:00 बजे वैगनआर कार को रोकने का इशारा करने पर शातिर बदमाश भवर चौधरी द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई।
पुलिस द्वारा आत्मरक्षा फायरिंग में पैरो में गोली लगने से अभियुक्त भवर चौधरी घायल हो गया। और उसका एक अन्य साथी गौरव उर्फ चेतन निवासी मोर थाना टप्पल अलीगढ़ भी गिरफ्तार हुआ। जिसके पास दो तमंचे 315 बोर व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए। और मौके पर एक वैगनआर कार नंबर यूपी 16 बी यू 4173 बरामद हुई। घायल बदमाश भवर चौधरी उर्फ हर्ष को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। और आवश्यक कारवाई नियमानुसार की जा रही है।