संवाददाता मनीष गुप्ता : मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस ने अवैध रूप से शस्त्र का धंधा करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। अभियान को सफल बनाते हुए। थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा भंडोरा को जाने वाले रास्ते पर से अभियुक्त निजामुद्दीन पुत्र ताहिर निवासी मोहल्ला श्यामनगर तारापुरी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से 01 तमंचा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध थाना हस्तिनापुर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई की गई। थाना पुलिस के अनुसार अवैध हथियार का धंधा करने वालों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है। ऐसा गैर कानूनी तरीके से काम करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा भंडोरा को जाने वाले रास्ते पर से अभियुक्त अरशद पुत्र अलाउद्दीन निवासी मोहल्ला फतेहुल्लापुर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध थाना हस्तिनापुर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई की गई।