संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी किठौर महोदय के कुशल निर्देशन में दिनांक 10/11.12.2020 की रात्रि में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना खरखोदा पुलिस द्वारा दिनांक 30.11.2020 को थाना खरखोदा जनपद मेरठ के ग्राम कुड़ी के जंगल में गोकशी की घटना करने वाले अभियुक्तों में से अभियुक्त 01. मोहब्बत पुत्र कल्लू निवासी कोल थाना खरखोदा मेरठ
02. रहिमुदीन पुत्र करीम खां निवासी आड़ थाना मुंडाली मेरठ को एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर व एक अदद चाकू व गौवध करने के उपकरण के साथ समय 01:30 बजे ग्राम कुड़ी के जंगल से गिरफ्तार किया गया। दो अभियुक्त मौके से भागने में सफल हो गए। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करते हुए सह अभियुक्तों के नाम बताएं गए। जो कि फरार है गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जाएगा।
फरार अभियुक्त गण –
1. आकिल पुत्र अनीस उपरोक्त
2. ताहिर पुत्र जमील उपरोक्त
3. हसरूदीन पुत्र साबूदीन उपरोक्त
4. असलूदीन पुत्र लियाकत ग्राम कोल थाना खरखोदा मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
01. प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा थाना खरखोदा मेरठ।
02. उपनिरीक्षक तहजीबुल हसन
03. लोकेश कुमार
04. कांस्टेबल 1262 विष्णु कुमार
05. कांस्टेबल 782 रविन्द्र नागर।