संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा थाना क्षेत्र बसरेहर के अंतर्गत ग्वालियर-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर राम बिहारी शाला के पास इटावा की तरफ से तेज गति से आ रहे डम्फर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और युवती डम्फर के नीचे आ गयी तथा डंफर युवती के ऊपर से निकल गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
घटना के समय मोटरसाइकिल मृतका का भाई चला रहा था जो मोटरसाइकिल समेत सड़क के दूसरी तरफ गिरा जिससे उसकी जान बच गयी लेकिन उसको भी हल्की चोटे आयी है। मृतका का नाम सोनी (22) पुत्री अमर सिंह निवासी ग्राम महौली थाना किशनी जिला मैनपुरी जो अपने भाई धर्मेंद्र उर्फ बबलू (24) के साथ इटावा से दवा लेकर अपने मौसा रामवरन राठौर ग्राम मलपुरा बसरेहर निवासी के यहां जा रही थी। उसी समय यह दुर्घटना घटित हो गयी, दुर्घटना की सूचना मिलते ही बसरेहर थानाध्यक्ष श्री नागेंद्र पाठक मय फोर्स के तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे तथा डम्फर को कब्जे में ले लिया लेकिन ट्रक चालक घटना स्थल से भागने में सफल रहा, थानाध्यक्ष महोदय से हुई बात चीत में उन्होंने बताया कि मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है तथा मृतका का पंचनामा भरकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए इटावा भेज दिया गया। जहां मृतका का पोस्टमार्टम आज समय अधिक ही जाने के कारण नही हो सका जिसे कल किया जाएगा।