मनीष गुप्ता । मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस ने वांछित अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया। सफलता हासिल करते हुए। थाना सरधना पुलिस द्वारा दिनांक 24 दिसंबर को मुकदमा अपराध संख्या 619/2020 शराब 392/411 आईपीसी संबंधित अभियुक्त गण
01. साहिल पुत्र इस्लाम02. मजहर पुत्र शकील 03. समीर पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला आजाद नगर कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ में लूटे गए मोबाइल सैमसन ए 21 एस को बरामद करते हुए। अभियुक्त गण को जेल भेजा जा रहा है।
थाना सरधना पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु तेजी से आगे बढ़ते हुए विशेष अभियान शुरू कर दिया है। थाना पुलिस के अनुसार ऐसे लोगों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जायेगा। सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।