मनीष गुप्त : मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के कुशल निर्देशन मे थाना फलावदा पुलिस ने थाना पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 219/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार अभियुक्त 01. राजू पुत्र रामरिक निवासी बातू पिपरिया थाना बेहटा जनपद बहराइच को महलका बाईपास महलका गांव जाने वाला रास्ते पर अभियुक्त के कब्जे से 48 पव्वे नाजायज शराब बरामद हुई।
थाना फलावदा पर अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई नियमानुसार की गई। थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन किसी भी कीमत पर किसी भी अपराधी को नहीं बख्शा जाएगा। कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।