मनीष गुप्ता मेरठ : शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर के आदेशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट मेरठ के कुशल निर्देशन में चोरों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के दौरान दिनांक 25 दिसंबर को शाम के समय मकान नंबर 315 बुंदेला चोपला थाना सदर बाजार मेरठ मे हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए।
आज दिनांक 31 दिसंबर को समय 11:30 बजे बाके बिहारी डेयरी के पास से अभियुक्त आकाश पुत्र कपिल कुमार गर्ग निवासी शक्ति नगर थाना ब्रह्मपुरी मेरठ संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 398/2020 धारा 380, 454,411 भादवि को गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से उपरोक्त मुकदमे की चोरी की घटना में चोरी गया बरामद हुए। आधार कार्ड मुकदमा वादी 02 चांदी के सिक्के, 62000 रूपए व एक स्कूटी नंबर UP 15 CZ 1103 जिसकी स्थानीय जनता में भुरी भुरी प्रशंशा हो रही है।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना सदर बाजार मेरठ पर आवश्यक कारवाई नियमानुसार की जा रही है। और अन्य थानों से भी अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियान को सफल बनाने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र, उपनिरीक्षक दिलशाद अहमद, हैड कांस्टेबल नीरज कुमार व सूरज पाल सिंह शामिल थे।