संवादाता मनीष गुप्ता : मेरठ शहर में आज दिनांक 18.12.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार साहनी जी व पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ व क्षेत्राधिकारी जी के आदेशानुसार थाना पुलिस कच्ची शराब बनाने वालो के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया। अभियान को सफल बनाते हुए थाना दौराला पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए ,
थाना प्रभारी श्री किरण पाल जी के नेतृत्व में सहयोगी पुलिस कर्मियों ने जंगल ग्राम रूहासा तालाब के किनारे से अभियुक्त अनिल पुत्र विजय पाल निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला मेरठ को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थाना दौराला पर अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई की गई।
अभियुक्त पर कच्ची शराब का धंधा करने के आरोप में मुकदमा अपराध संख्या 549/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। थाना पुलिस के अनुसार अभियुक्त के और भी अपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।