संवादाता मनीष गुप्ता : अवगत कराना है कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर व अन्य अधिकारियों व क्षेत्राधिकारी जी के आदेशानुसार थाना पुलिस के द्वारा गैर कानूनी तरीके से अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। थाना पुलिस ने अभियान के चलते सफलता हासिल की। थाना भावनपुर पुलिस द्वारा ग्राम शेखपुरा मोड़ से अभियुक्त आशीष पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार निवासी कैलाश वाटिका थाना भावनपुर मेरठ को गिरफ्तार किया गया।
उसके कब्जे से थाना भावनपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 468/20 धारा 302 भादवि से संबंधित आलाकतल 01 तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद होना। अभियुक्त के विरूद्ध थाना भावनपुर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई की गई। थाना इंचार्ज श्री रघुराज जी ने कहा कि वे अपने क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्ती से अभियान चला रहे हैं। गैर कानूनी तरीके से अवैध रूप से धंधा करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।