संवादाता मनीष गुप्ता : मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के आदेशानसार थाना क्षेत्र में खाई बाड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष जी के कुशल मार्गदर्शन में टीपीनगर पुलिस द्वारा प्रधान चौक किशनपुरा मार्केट से अभियुक्त रवि पुत्र दिनेश नि0 मुल्ताननगर ग0नं0 2 भोला रोड थाना टीपीनगर मेरठ को सट्टे की खाईबाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से सट्टे का पर्चा, पैन व 280 रुपये नगद बरामद किए गए।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना टीपीनगर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। थाना पुलिस के अनुसार क्षेत्र में टीम बनाकर खाई बाड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी कीमत पर खाई बाड़ी या गैर कानूनी तरीके से धंधा करने वाले व्यक्तियों को बख्शा नहीं जायेगा। सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।