जनपद प्रतापगढ़ में आज मौर्य वंश के गौरव का अन्तर्राष्ट्रीय पंचशील मुकुट से हुआ सम्मान
संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम :हरि पैलेस प्रतापगढ़ का किए उद्घाटन प्रतापगढ़ के त्रिरत्नो एवं मुख्य स्थाई अधिवक्ता हाईकोर्ट की गरिमामयी उपस्थित रही।
श्रीमान हरिप्रसाद मौर्य, मौर्या स्वीट्स अम्बेडकर चौराहा प्रतापगढ़ के नवनिर्मित भब्य हरि पैलेस का उद्घाटन मौर्य वंश के गौरव श्री स्वामी प्रसाद मौर्य कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने किया। इस
अवसर पर अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुशवाहा ने मंत्री जी का स्वागत अन्तर्राष्ट्रीय पंचशील मुकुट से किए। अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थित रही। तथा मंत्री जी को रायबरेली सीमा से स्वागत एवं आगवानी कर प्रतापगढ़ आए। प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर तक साथ रहे। मंत्री जी ने उद्बोधन में कहा कि अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने पूरे प्रदेश में समाजिक कार्य करके एक पहचान बनाईं है। और हरिप्रसाद मौर्य के नवनिर्मित पैलेस को
ऐतिहासिक कार्य बताया । पूरे परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। बुद्ध धम्म को विस्तार से बताये। मौर्य वंश का हमेशा इतिहास रहा है वह चाहे जिस क्षेत्र में हो। इस अवसर पर माननीय अमरपाल मौर्य प्रदेश मंत्री भाजपा, माननीय प्रमोद मौर्य पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतापगढ़, मा. जे. एन. मौर्य चीफ़ स्टैंडिंग काउंसिल इलाहाबाद, डॉ दयाराम मौर्य रत्न बाल न्यायधीश, डॉ राधेश्याम मौर्य राष्ट्पति द्वारा सम्मानित शिक्षक, डॉ शिवमूर्ति लाल मौर्य अध्यक्ष
मौर्य सभा प्रतापगढ़, ललित मौर्य, राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, डॉ सूर्यबली मौर्य, जगदीश मौर्य एडवोकेट, हरिश्याम मौर्य एडवोकेट, रामकृष्ण कुशवाहा एडवोकेट,अनिल मौर्य अध्यक्ष नगर पंचायत सिटी, श्रीराम कुशवाहा डीजीएम, राकेश कनौजिया डायट प्रवक्ता, सुधीर मौर्य ब्लॉक प्रमुख, पवन गौतम युवा नेता, शैलेन्द्र मौर्य,प्रदीप मौर्य मीडिया प्रभारी, श्रवण कुमार मौर्य, अशोक प्रताप मौर्य आदि हजारों लोगों की गरिमामयी उपस्थित रही। संचालन राम सजीवन मौर्य ने किया।
*रिपोर्ट गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़*