मेक ए डिफरेंट सोसायटी, एंग्री यूथ एन जी ओ, टीम भारतीय,व्हाइट वॉलंटियर्स द्वारा गांवों में कोरोना वाइरस से बचाव के लिए निःशुल्क मास्क वितरण
संवाददाता सुशील चंद्र : कस्बा बाह के जैतपुर क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संघटन मेक ए डिफरेंट सोसायटी द्वारा आज कस्बा बाह,जैतपुर, नंदगवा, खेड़ा राठौर,महुआ शाला,देवपुरा, चौरंगाहर सहित कई गांवों में कोरोना वाइरस से बचाव के लिए लोगों को निःशुल्क मास्क वितरित किये और कोविड-19 से
बचाव के उपाय बताए। मास्कों का वितरण एन जी ओ ने डोर टू डोर जाकर किया और महिलाओं तथा बुजुर्गों को इस आपदा से बचाव के तरीके बताए एन जी ओ के सदस्यों ने लोगों को बताया कि इस वायरस
को फैलने से रोकना है तो भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें,हाथों को अच्छी तरह धोएं, मास्क का उपयोग करें,घरों को सेनेटाइज करें तभी इस बीमारी
को फैलने से रोका जा सकता है। साथ ही साथ एन जी ओ ने लोगों को जागरूकता पर्चे बांटे। कार्यक्रम में मेक ए डिफरेंट सोसायटी, एंग्री यूथ एन जी ओ,टीम
भारतीय,व्हाइट वॉलंटियर्स के सदस्य मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन विशेष डॉ वीरेश राज शर्मा, बाबू गुप्ता, विशाल जैन,ऋषि सिंह के सहयोग से किया गया।