संवाददाता महेंद्र बाबू : एस एन वैभव पांडेय क्षेत्राधिकारी नगर इटावा द्वारा नोबल कोरोना वायरस Covid- 19 जागरूकता अभियान।
इटावा उत्तर प्रदेश में प्रशासन व पुलिस प्रशासन की जागरूकता का असर पूरे नगर व ग्रामीण इलाकों में देखने को मिला । पुलिस प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान विशेष सतर्कता देखने को मिली।
पूरे शहर माननीय प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला। सभी प्रतिष्ठान ,दुकान पूरी तरीके से बंद मिले।