Breaking Newsउतरप्रदेशलखनऊ

Lucknow News:हज यात्रा हेतु द्वितीय किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर, 2024

रिपोर्ट विजय कुमार

हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई ने अवगत कराया है कि हज-2025 के लिए प्रत्येक चयनित हज यात्री को द्वितीय किस्त रु 1,42,000/-जमा करने की अन्तिम तिथि 16 दिसम्बर, 2024 से बढ़ाकर 30 दिसम्बर, 2024 कर दी गयी है।Lucknow News: Last date for depositing second installment for Haj pilgrimage is 30 December, 2024

 

यह जानकारी देते हुए सचिव/कार्यपालक अधिकारी हज कमेटी ने बताया कि महरम श्रेणी में महिलाओं ने उत्तर प्रदेश से कुल 46 आवेदन किये थे। जिनमें सभी का चयन हो गया है। चयनित महिलाओं की सूची वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध है। सभी चयनित महिलाओं को हज कमेटी आफ इण्डिया के खाते में प्रथम व द्वितीय किस्त एक साथ रु0 2,72,300.00 30 दिसम्बर, 2024 तक जमा करना है। उन्होंने बताया कि पे-इन-स्लिप/ऑनलाइन जमा रसीद, हज आवेदन फार्म व घोषणा पत्र, मेडिकल स्क्रीनिंग एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट, स्वहस्ताक्षरित अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की फोटोप्रति उ0प्र0 राज्य हज समिति के उक्त पते पर डाक अथवा दस्ती 01 जनवरी, 2025 तक जमा करना आवश्यक है।Lucknow News: Last date for depositing second installment for Haj pilgrimage is 30 December, 2024

 

श्री तिवारी ने बताया कि हज यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षकों के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि 13 दिसम्बर से बढ़ाकर 22 दिसम्बर, 2024 कर दी गयी है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स