संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले मे खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है । उक्त बातें समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष प्रद्युम्नयादव बबलू ने वीर अब्दुल हमीद क्रिकेट टूर्नामेंट इंदईपुर में फाइनल क्रिकेट के समापन कार्यक्रम में विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कार वितरण के दौरान कही ।आपको बता दें कि भंवरा बनाम हुसेनपुर मुसलमान टीम में फाइनल मुकाबला हुआ भंवरा की टीम ने 168 रन बनाकर के 15 रन से उपविजेता रही जबकि हुसेनपुर मुसलमान की टीम विजेता घोषित हुई ।इस मौके पर समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न यादव बबलू ने अपने हाथों से विजेता टीम को क पुरस्कृत किया क्रिकेट मैच का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया वही सभी दर्शकों ने मुख्य अतिथि का तालियों से अभिवादन किया।इस मौके पर एसएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद सिरताज ,राजेश यादव, अजीत यादव , विनीत श्रीवास्तव, अभिषेक सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे। दर्शकों को दोनों टीमों द्वारा क्रिकेट में छक्के और चौके की बौछार बखूबी देखने को मिली जिसका दर्शकों से खूब सराहना मिली ।