संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुआ-के गांधी मैदान मे खेले जा रहे एमसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट फाईनल मैच का आगाज मुख्य अतिथि लोजपा के पूर्व प्रत्याशी संजय सिंह, व्यापारी संघ के सचिव अमर गुप्ता एमसीसी के अध्यक्ष सुमित सहगल, भाईजान, राजकमल जायसवाल और फाईनल मैच खेल रही दोनो टीमो के खिलाड़ियों द्बारा राष्टगान जन-गण-मन गाकर किया गया।फाईनल मैच पहाड़पुर डमरूवाला इलेवन बनाम हाजीपुर के बीच खेला गया।वही जवाब मे खेलने उतरी हाजीपुर की टीम ने20ओवरो मे166रनो पर सिमट गयी।इस प्रकार पहाड़पुर डमरूवाला इलेवन टीम ने18रनो से मैच को जीतकर ट्राँफी पर अपना कब्जा जमा लिया।उक्त टूर्नामेंट के दौरान मनोज जायसवाल, मुकेश गुप्ता, प्रेम चौधरी, लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, आनंद, हर्ष आनंद, मनीष जायसवाल, आलोक सोनी,समोद जी,मोतौशिफ आदि लोगो़ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।विजेता टीम पहाड़पुर डमरूवाला ईलेवन की टीम को 21हजार रूपये की धनराशि प्रदान की गयी।वही उपविजेता हाजीपुर की टीम को 11हजार रूपये की धनराशि एमसीसी आयोजक मंडल के अध्यक्ष सुमित सहगल द्बारा देकर सम्मानित किया गया।
फोटो संलग्न