संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज-सोमवार को लालगंज रेफरल अस्पताल मे कोरोना टीकाकरण के पहले चरण के 9वे दिन बाल विकास परियोजना कार्यालय लालगंज के हेड क्लर्क सुधीर उपाध्याय, पर्यवेक्षिका पावन आरती समेत60 लोगो का टीकाकरण किया गया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि09फरवरी तक टीकाकरण किया जाएगां।उन्होंने बताया कि पहले चरण मे 985के करीब स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी, चिकित्सक एवं चतुर्थ वर्ग के तथा आउटसोर्सिंग के जरिए स्वास्थ्य विभाग मे कार्य कर रहे कर्मचारी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, पर्यवेक्षिका सीडीपीओ एवं आंगनबाड़ी केन्द्र के कर्मचारियों का टीकाकरण कार्य किया जाना था।सोमवार तक805लोगो का टीकाकरण कर लिया गया है।जो लक्ष्य का82प्रतिशत है।