संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुआ के लाल और लखीसराय जेल पुलिस लाईन मे तैनात सिपाही चुन्नू कुमार उर्फ रविरंजन का तिरंगे मे लिपटा पार्थिव शरीर जैसे ही महूआ उसके पैतृक आवास आया वैसे ही लोगो का भारी हुजूम उसके अंतिम दर्शनार्थ उमड़ पड़ी।वन्देमातरम, वीरसिपाही चुन्नू अमर रहे,जबतक सूरज चांद रहेगा चुन्नू तेरा नाम रहेगा, भारत माता की जय के उद्धघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।यहाँ महुआ के राजद विधायक डाँ,मुकेश रौशन ने चुन्नू के घर पहुंच कर उसकी अर्थी को कंधा दिया।वही चुन्नू के शवयात्रा को महुआ के विभिन्न चौक चौराहे से भ्रमण कराते हूऐ हाजीपुर के कौनहारा घाट ले जाया गया।जहां मोक्षदायिनी गंगा तट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया।मुखाग्नि उनके पिता विजय राय ने दी।विदाई की इस अंतिम बेला मे वहाँ उपस्थित सभी लोगो़ की आँखें नम हो गयी।