संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत प्रिज्म चैंपियन सीमेंट कंपनी बाबा भागीरथी दास जी महाराज राजेशहरयारपुर कुटी (समाधी बाबा )परिसर में बैठक सकुशल संपन्न। आपको बता दें कि बसपा पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत सदस्य मंजू जयसवाल प्रतिनिधि मनोज जयसवाल दुकान का नाम श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी ट्रेडर्स के द्वारा प्रिज्म चैंपियन सीमेंट आयोजित कार्यक्रम। बसपा पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत सदस्य मंजू जयसवाल प्रतिनिधि मनोज जयसवाल ने उपभोक्ताओं को प्रिज्म सीमेंट से भवन निर्माण संबंधित विस्तार पूर्वक उपभोक्ताओं को जानकारी दी। और वही इंजीनियर आकाश यादव ने कहां की प्रिज्म चैंपियन सीमेंट से उपभोक्ताओं को संबंधित लाइव प्रोजेक्टर के माध्यम से समस्त जानकारी दी और वही उपभोक्ताओं को भवन निर्माण करने की भी विधियां बताई और प्रिज्म चैंपियन सीमेंट कंपनी ने उपभोक्ताओं को बसपा जिला पंचायत सदस्य मंजू जयसवाल प्रतिनिधि मनोज जयसवाल के द्वारा उपभोक्ताओं को उपहार भी वितरण किया । और वही कहा कि शटरिंग वाटर टाइट होनी चाहिए जिससे मसाले का घोल बाहर ना बह सके छत कालम एव बीम में आरसीसी करते समय हमेशा खबर ब्लॉक कर इस्तेमाल करें । और प्रिज्म चैंपियन सीमेन्ट कंपनी द्वारा एक उपभोक्ताओं को एक बड़ी खुशी कि खबर है कि आशियाना ऐप लांच किया गया है जिससे उपभोक्ता ऑनलाइन से आसानी से सीमेन्ट बुकिंग कर साथ ही वेबसाइट और टोल फ्री नंबर से भीआप बुकिंग कर मंगवा सकते हैं कर सकते है। इस मौके पर अम्बुज कुमार प्रमोद कुमार उमेश यादव अजय सिंह मानवेंद्र राजकुमार आलोक अजय प्रताप शिवनाथ धीरेंद्र गणेश जयसवाल मुरारी यादव राम अवतार हरिमोहन सत्यव्रत रमजान सुरेश कुमार संजय भगत सिंह सहित महिलाएं व गणमान्य लोग मौजूद रहे