सुशील चंद्रा
थाना बाह क्षेत्र के गावँ एमनपुरा में कुछ दबंगों द्वारा हनुमान जी के मंदिर के बगल में पड़ी खाली जमीन पर रात के अंधेरे में नींव खोदकर कब्जा करने का प्रयास किया लेकिन सूचना पर पहुँची पुलिस को देखकर दबंग भाग गए।वहीं दूसरी ओर एमनपुरा गावँ में ही एक और माता के मंदिर के पास ग्रामसभा की खाली जमीन पड़ी है जोकि चारागाह की बताई गई है जिस पर भी कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया गया है।बीती रात गावँ के ही जलालुद्दीन पुत्र चमन खान द्वारा खाली पड़ी चारागाह की जमीन पर अवैध रूप से नींव भरवाई जा रही थी तभी गावँ के ही लोगों द्वारा पुलिस को फोन पर सूचना दी गयी मौके पर पहुँची पुलिस ने मौके से अवैध कब्जा कर रहे जलालुद्दीन पुत्र चमन खान को पकड़कर थाना बाह में बंद कर दिया।ग्राम सभा और मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा का प्रयास किये जाने से आक्रोशित हुए ग्रामीण थाना बाह पहुँचे जहाँ उन्होंने बताया कि गावँ के प्रधान द्वारा ही लोगों से पैसे लेकर अवैध कब्जा कराया जा रहा है।लोगों ने अवैध कब्जों को रुकवाने के लिए शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।शिकायत पत्र देने वालों में आकाश,रामस्वरूप, किशनलाल,राजेन्द्र,नारायण दत्त,किशन स्वरूप, ध्रुव,गौरीशंकर, विष्णुकुमार,शिवदेश,संजू,प्रियांशू,मयंक,इस्लाम खान आदि शामिल रहे।
