सुशील चंद्रा
तहसील बाह के क्षेत्रीय लोगों द्वारा तहसील परिसर में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बाह की अनुपस्थिति में तहसीलदार बाह हेमचंद्र शर्मा को सौंपा।ज्ञापन में लोगों द्वारा भदावर राजघराने के महाराज रहे स्व रिपुदमन सिंह की प्रतिमा फरेरा नाका पर लगाने देने की अनुमति की माँग की है जिसमें स्थानीय लोगों ने कहा है कि वह महाराज की प्रतिमा लगवाने का खर्च स्वयं उठाएंगे।सरकार से किसी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं लेंगे।ज्ञापन देने आए लोगों में शामिल प्रयाग नारायण शर्मा ने कहा कि स्व महाराज रिपुदमन सिंह का बाह क्षेत्र के विकास में अतुलनीय योगदान रहा है बटेश्वर की यमुना नदी के तट किनारे स्थित 101 मंदिरों की श्रखला उनके योगदान की ही देन है।उनके कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है।स्व महाराज की यादों को सहेजने के उद्देश्य से ही आज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर प्रतिमा लगाने देने की अनुमति की मांग की गई है।ज्ञापन देने वालों में प्रयाग नारायण शर्मा सुशील भदौरिया,मुदस्सिर हुसैन, पुलकित भदौरिया, शत्रुघन सिंह भदौरिया, ज्ञान चंद शर्मा, ललित शर्मा, पिंटू भदौरिया, सत्येंद्र सिंह,हिम्मत सिंह चौहान, चंदन,लालू तौमर,सुनील सिंह भदौरिया,जयवीर,रामगोपालजितेंद्र सिंह,राजवीर सिंह,दीपू पंडित आदि सैकडों लोग शामिल रहे।
