संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर-रंजिश मे एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष के आने जाने.वाले रास्ते को बांस बल्ला लगाकर घेरा थाना क्षेत्र के बखरी बराई गांव मे बीती रात मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्र्लील गाने बजाने को लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट की घटना हूई।वही घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष नौशाद आलम सुरक्षाबलों के साथ मौके पर पहुंचे एवं लोगो को समझाया बुलाया तथा मामले को शांत कराया।तथा थाने मे आकर दोनो पक्षो को आवेदन देने की बात कही।मालूम हो कि बखरी बराई पैक्स मे बीते15फरवरी को हूए थे।पैक्स चुनाव के रंजिश को भी लेकर भी इस विवाद को जोड़कर देखा जा रहा है।जिसमें एक समुदाय जाति के लोगो ने दूसरे समुदाय जाति के.आने जाने का रास्ता बाऔस बल्ला लगाकर बंद कर दिया।स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण मे बतायी हूई है।इस संबंध मे पुछे जाने पर थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि घटनास्थल पर विवाद की सूचना पाकर सुरक्षा बलो के साथ पहुंचे थे। दोनों पक्षो को समझा बुझाकर शांत किया गया।दोनो पक्षो के लोगो़ को थाने पर आकर आवेदन देने की बात कही गई है।तथा थानाध्यक्ष ने कहा कि फिर भी विवाद बढता तो लोगो़ की पहचान पर कानूनी कारवाई की जाएगी।
