संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर प्रखंड के सभी मध्य एवं उच्च विद्दालयो मे भारत स्काउट गाइड वैशाली के जिला सलाहकार सह बीआरपी राजापाकर प्रमोद कुमार के कुशल नेतृत्व मे विश्व चिंतन दिवस एवं विश्व स्काउट दिवस धूमधाम से मनाया गया।सभी मध्य एवं उच्च विद्दालयो मे प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षकों के सहयोग से विश्व चिंतन दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच मे चित्रकला,भाषण,रंगोली, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हूए मध्य विद्दालय राजापाकर मे जिला सलाहकार प्रमोद कुमार सहनी ने कहा कि सदा हमारा कर्म हो सेवा, हमारा धर्म हो सेवा, सदा ईमान हो सेवा के पथ पर हमेशा आगे बढते रहना चाहिए।साथ ही साथ विश्व पर्यावरण को संतुलित करने के लिए भी प्लास्टिक टाईड टर्नर पर भी कार्य करने के लिए संदेश दिया।उन्होंने सामाजिक कुरीतियां एवं विभिन्न प्रकार के अंधविश्वास को दूर भगाने के लिए बच्चों एवं शिक्षकों को शपथ दिलाई।विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम मे उतकृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया है।सभी विद्दालयो के स्काउट स गाइडस के साथ साथ मध्य विद्दालय राजापाकर के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार, गाइडस रोशनी,मनीषा भारती, अंजली, रूपा,अफसाना, सोनाली वर्मा, राहुल कुमार, मुकेश कुमार, रंजन कुमार, अमित कुमार, शिक्षक शिव शंकर प्रसाद सिह,अरशद आलम,सभी संकुल समन्वयक तथा स्काउट गाइड के सभी नामित शिक्षकों आदि सभी ने आज के कार्यक्रम मे सक्रिय भूमिका निभाई।
