संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-सोनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर मे मुख्यमंत्री दिव्यांग जन सशक्तिकरण योजना के अतर्गत7दिव्यांग जनो को ट्राई साइकिल का वितरण बीडीओ बलदेव चौधरी ने शुक्रवार को किया।इस बात की जानकारी देते हूए बीडीओ बलदेव चौधरी ने बताया कि सबलपुर मध्य वर्ती पंचायत के राज कुमार पिता खिलाड़ी सिह,गणेश कुमार पिता राम इकवाल महतो वही शमशाद आलम पिता सफर उद्दीन मियां नयागांव पंचायत, अंजली कुमारी पिता साहेब राय,सैदपुर, उपेंद्र कुमार पिता स्वर्गीय लक्ष्मी महतो,अशोक कुमार पिता रमांशकर सिह,अरूण कुमार पिता कैलाश सिह,सबलपुर28को कुल7दिव्यांग को ट्राई साइकिल दी गई।इस मौके पर उपस्थित रहे लक्ष्मी देवी जयप्रकाश कुमार के साथ अन्य प्रखंड के कर्मी मौजूद रहे।
