संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के कंचन पुर पंचायत के आंगनबाड़ी सेंटर मे आगा खान ग्राम समर्थन तथा डीएफ आईडी के सहयोग से साबुन बैक निर्माण किया गया।जिसका उद्धांटन आंगनबाड़ी सेविका द्बारा आंगनबाड़ी पोषण क्षेत्र मे आने वाले बच्चों के माताओं की उपस्थिति मे किया गया।साबुन उद्धांटन के बाद के बाद आगा खान से बी सी सी आँफिसर इकबाल शेख ने हाथ धुलाई का प्रायोगिक अभ्यास कराकर हाथ धुलाई के सही तरीके को बताया साथ ही साथ तथा साबुन बैक का निर्माण की महत्वता के उपर चर्चा कर खाने से पहले शौच के बाद साबुन से नेमी धान धुलाई हेतू समुदाय को संवेदनशील किया।इस कार्यक्रम मे आंगनबाड़ी सेविका अमरनाथ सृष्टि मकरध्वज इत्यादि क्ई लोग उपस्थित थे।
