संवाददाता-राजेन्द्र कुमार मुजफ्फरपुर । गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रविवार को जंक्शन के परिसर मे जीआरपी की पुलिस ने सुरक्षा को लेकर डाँग स्क्वायड के साथ सघन जांच अभियान चलाया, इस दौरान टीम ने जंक्शन के सभी प्लेटफार्म व ट्रेनो की जांच डाँग स्क्वायड के साथ की।
मौके पर जीआरपी थानाध्यक्ष नन्द किशोर सिह सहित क्ई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस पर होने वाली अपराधी गतिविधियों पर विशेष नजर रखने के लिए यह अभियान जीआरपी पुलिस द्बारा चलाई गयी।
जीआरपी प्रभारी नंदकिसोर सिह ने बताया कि रेल एसपी अशोक कुमार के निर्देश पर 26जनवरी को लेकर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि विशेष कर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी यात्री को अपराधी अपना शिकार ना बना सके।जीआरपी प्रभारी ने बताया कि यह अभियान सोमवार तक चलेगा।साथ ही उन्होंने बताया कि जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की गहनता से सघन जांच की जा रही है।