संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा कस्बा बसरेहर निवासी रामवीर यादव के सुपुत्र निखिल यादव ताखा तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात थे जो आज सुबह लगभग 6:00 बजे अपने घर पर भैंस को भूसा डाल रहे थे उसी समय भैंस ने उनके धक्का मार दिया धक्का लगते ही पीछे लगी कुटी काटने की मशीन पर गिर पड़े जिससे उनके सर में गंभीर चोटे आयी। जिससे वह कारण घायल हो गए, जब परिवारी जनों ने उनको इस हालत में देखा तो तत्काल प्रभाव से सैफई अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जनको मृत घोषित कर दिया, निखिल मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के 28 वर्षीय युवक थे कुछ समय पहले लेखपाल के रूप में चयनित होकर ताखा तहसील में कार्यरत थे। उनकी मौत के कस्बा में शोक व्याप्त है उनके घर पर लोगों की शोक संवेदनाएं प्रकट करने वालो की भीड़ लगी हुई है साथ ही राजनीतिक लोगों का ताता लगा हुआ है जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामकुमार सविता ने शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने की ईश्वर से कामना की, ईश्वर इस घोर आपदा में शोकाकुल परिवार को धैर्य व संयम धारण करने की शक्ति प्रदान करें।
