संवाददाता मनोज कुमार
जसवंतनगर क्षेत्र के बैदपुरा थाना क्षेत्र के नगला हरे गांव में एक 16 वर्षीय युवती ने मंगलवार को सुबह 10 बजे गांव से लगभग 400 मीटर दूर एक बरगद के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खेतो पर काम कर रहे लोगो ने इसकी खबर परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। नगला हरे निवासी मृतका के भाई विमलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी छोटी बहन 16 वर्षीय शिल्पी पुत्री स्व. बालेश्वर यादव कुछ दिन से बीमार चल रही थी। उसकी दिमागी हालत ठीक न होने के कारण इलाज भी चल रहा था, वह किसी भी समय बाहर जाने लगती थी। मौका पाकर सुबह 10 बजे घर से अचानक निकल गई और गांव से लगभग 400 मीटर दूरी पर एक बरगद के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अचानक हुई घटना की खबर से घर मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर थाना बैदपुरा पुलिस पहुँच गई और शव को पेड़ से नीचे उतारकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।