संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया
इटावा: नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार सिंह द्वारा जनपद का पदभार ग्रहण करने के उपरांत सलामी ली गई तत्पश्चात एसएसपी इटावा महोदय द्वारा थाना बढ़पुरा क्षेत्र अंतर्गत उदी चौकी पर चौकी प्रभारी कार्यालय, आवास एवं भोजनालय का निरीक्षण कर साफ सफाई हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद इटावा की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु आश्वस्त किया गया
इसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं थानाध्यक्षों तथा शाखा प्रभारियों के साथ मीटिंग आयोजित की गई जिसमें उन्होंने आगामी पंचायत चुनावों तथा होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही उनके द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी कार्यशैली से जनता का भरोसा बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।