संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा थाना क्षेत्र बसरेहर के अंतर्गत ग्राम सराय मलपुरा(सरैया ताड़) में आज एक महिला की अंधविश्वास के चलते मौत हो गयी, मृतका प्रीती को कल की रात में अचानक मुँह से खून आने लगा, जिसे उसके पति (अजब सिंह)ने रात के चलते किसी भी डॉक्टर के पास ले जाना उचित नही समझा और सुबह होते ही किसी डॉक्टर के पास ले जाने की वजह अंधविश्वास के चलते भूत आदि की जाँच कराने के लिए भगत आदि के पास चले गए, जब ग्रामीणों को मृतका प्राती की हालत का पता चला तो आशा श्रीमती सुमन देवी को इसकी सूचना दी जिन्होंने तत्काल फोन कर के एम्बुलेंस बुलाई गयी जब तक एम्बुलेंस आयी तब तक बहुत देर हो चुकी थी, और अंधविश्वास के चलते एक महिला की मौत हो गयी। यदि समय रहते इलाज हो जाता तो आज एक महिला की जान बच जाती।
