वाददाता-राजेंद्र कुमार : हाजीपुर वैशाली लालगंज-लालगंज के गंडक प्रोजेक्ट मैदान मे आयोजित किसान महासम्मेलन मे केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि विरोधी पार्टियों जो अपने मन मे पाले हूए है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को रोकना है, लेकिन प्रधानमंत्री के सपना किसानों. की आय को दोगुनी करना है।और ऐसा करने से हमे कोई नही रोक सकता।पहले किसान टयूबवेल पम्पिंग सेट आदि से पटवन कर खेती करते थे जिसमे डीजल लगता था और डीजल का.मुल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार से तय होता है।जिससे किसानों को अधिक लागत लगता था।हमने और हमारी सरकार ने किसानों के खेतो तक बिजली पहुँचाया जिससे उनकी लागत कम हूई और मुनाफा अधिक होने लगा ।उन्होंने का कि हर बुद्धवार को प्रखंड फरिसर मे बिजली कनेक्शन का शिविर लगाकर किसान को बिजली पहुंचाने मे कितना तार पोल लगेगा इसकी चिंता किसानो को नही करनी है।उन्होंने विपक्षी पार्टियों काग्रेस, राजद और वामदलो पर निशान साधते हूए कहा कि ये वही लोग है जो1962की लड़ाई मे भारत के साथ नही थे।वही लोग कृषि बिल का विरोध कर रहे है।आज इन लोगो की वजह से लेह लद्दाख जैसे क्षेत्रो मे जहां हमारे देश के जवान हमारी सुरक्षा मे डटे है।उन तक ट्रेन और ट्क नहीं पहुंच पा रही है।यह एक बड़ी साजिश है।ऐसा किसान कभी नही कर सकते।भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सिह कुशवाहा ने कहा कि आज से दस साल पहले किसानों की स्थिति ऐसी थी कि ना बुर्जुगों को दबाई,ना युवाओं को पढाई और ना बेटी की सगाई किसान कर पाते थे।हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नित्यानंद राय ने जहर पीकर जनता को अमृत बांटने का काम किया है।ऐसा को जिगर वाला नही बल्कि जिगरा वाला कर सकता है।
कार्यक्रम को पातेपुर विधायक लखेनद्र पासवान, पारसनाथ चौधरी, राकेश सिह,विजय सिह,नवीन गुप्ता, नन्दकिशोर सिह,ललिता कुशवाहा, ललन सिह,तुफैल कादरी, वीणा देवी,ज्योति कुमार,मनोज गौतम,जिलाध्यक्ष रिजन कुमारमःडल महामंत्री विनीत कुमार,सुमन कुमार,ब्प्रयाग सहनी सुमन कुमारी,समेत सैकड़ो कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित हूए।