Etawah News: सीओ दरवेश कुमार पुलिस रिवॉल्वर लेकर लोगों को हड़का रहा है: अजय धाकरे जिलाध्यक्ष-भाजपा

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: सीधे व सौम्य स्वभाव के लोकप्रिय जिलाध्यक्ष अजय धाकरे की सीधाई का अक्सर दबंग अधिकारी फायदा उठाते हैं और भाजपाइयों व उनके कार्यकर्ता के साथ गलत हो तो अजय धाकरे कतई बर्दाश्त नही करेंगे चाहे कोई दरोगा हो या सीओ,,शंखनाद तो होगा जिसका जीता जागता उदाहरण है आज का घटनाक्रम
सीओ मेरे सामने AK 47 दिखा रहा है चलाने के लिए: अजय धाकरे
ये ब्लॉक प्रमुखी का चुनाव है नाकि बॉर्डर जो सीओ गोली चलवायेगा-अन्नू गुप्ता-जिला महामंत्री
मान भी लो कि लॉ & ऑर्डर बिगड़ रहा हो तो सीओ जैसे राजपत्रित अधिकारी को खुद AK 47 लेकर न शो बाजी करनी चाहिये न सत्ताधारियों से इस तरीके का सौतेला व्यवहार करना चाहिए-भाजपाई
आपको बता दें गरम मिजाज व सत्ताधारियों से न दबने वाले सीओ दरवेश कुमार का विवादों से पुराना नाता रहा है, पहले भी एक व्यक्ति को पिस्टल दिखाकर मारपीट करने के आरोप में एसएसपी ने सीओ दरवेश कुमार को मुख्यालय से अटेच कर दिया था और आज फिर भाजपाइयों ने सीओ दरवेश कुमार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए सीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिससे भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे,भर्थना विधायिका सावित्री कठेरिया,जिला महामंत्री प्रशान्त राव चौबे,जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता समेत सैकड़ों भाजपाइयों ने सीओ दरवेश कुमार की दबंगई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है
वहीं यदि कानून व्यवस्था प्रभावित होती है या लॉ & ऑर्डर बिगड़ने की स्थिति आती है तो पुलिस के पास पानी की बौछारें व आंसू गैस के गोले छोडने का स्वतंत्र प्रावधान है। भारत का संविधान व कोई भी न्यायालय सीओ व किसी भी पुलिसकर्मी को AK 47 लेकर लोगों को डराने धमकाने व गोली चलाने की इजाजत नही देता, ऐसी ही नोकझोक में अक्सर आवेश में आकर पुलिसकर्मियों से गोली चल जाती है व बड़ा घटनाक्रम घट जाता है।
खैर वीडियो सार्वजनिक हुआ है, अब देखने वाली बात होगी कि जिले के वरिष्ठ अधिकारी इस वीडियो को किस दृष्टिकोण से देखते है व क्या सीओ पर कार्यवाही सम्भव होगी या सीओ दरवेश कुमार का होंसला अफजाई किया जाएगा।