आशीष कुमार
इटावा।जसवंतनगर बीहड़ी क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगला तौर के लोगों ने एसडीएम ज्योत्सना बंधु को ज्ञापन सौंपकर प्रधान पद हेतु अपनी ग्राम पंचायत का आरक्षण सामान्य किए जाने की मांग की है।
सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में कहा गया है कि उनकी ग्राम पंचायत नगला तौर के प्रधान पद का आरक्षण 2015 के चक्रानुक्रम में नहीं किया गया है। उस हिसाब से प्रधान पद का आरक्षण सामान्य होना चाहिए था और उनकी ग्राम पंचायत में अनुसूचित जाति व सवर्ण संख्या बहुत कम भी है।
ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में राजनारायण, जितेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, शिवराम, ज्ञानेंद्र सिंह, विजय प्रताप, राहुल सिकरवार, दीपक सिकरवार, राकेश बाबू, प्रवीण, भोलू, रामबाबू, प्रेम कुमार, रिंकू, राकेश, राजेंद्र सिंह, धनवीर, नवीन सिंह, रामसेवक, विवेक कुमार, राम कुमार, अनुज कुमार, अवधेश इत्यादि के नाम प्रमुख है।