Etawah News: भारत विकास परिषद इटावा तुलसी ने सीडीएस बिपिन रावत, शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: समाज सेवा को समर्पित भारत विकास परिषद इटावा तुलसी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आज शाम शहीद स्मारक पर पहुंचकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत एवं उनके साथ सेना के सर्वोच्च अधिकारियों के दुखद हादसे पर शहीदों की याद मे मोमबत्ती जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
तुलसी अध्यक्ष अंजू चौधरी ने कहा कि इस दुःख की घड़ी मे हम सभी शहीद परिवारों के साथ है। यह पूरे देश के लिए एक दुखद हादसा है जर्नल अपनी पत्नी के साथ दुनिया को अलविदा कह गए और अपनी दो बेटियों को छोड़ गए। हम यही दुआ करते हैं कि भगवान उनके परिवार और बच्चों दुख सहन करने की शक्ति दे। इस अवसर पर शमीम बेगम,मंजू सिंह, श्यामला पांडे, सीमा श्रीवास्तव, पंकज कुमार सिंह चौहान, मोनिका अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने शहीदों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि पुष्पांजलि के साथ अर्पित की।